The Prelude by William Wordsworth ninth paragraph explanation in hindi

नमस्कार ! दोस्तों आज मैं इस लेख में william wordsworth के द्वारा लिखी गई The prelude के नवी अनुच्छेद की व्याख्या लिखने जा रहा हूं । उम्मीद है आपलोगो को पसंद आएगी ।

EDUCATION

प्रेम चंद रविदास

8/10/20251 min read

Dust as we are, the immortal spirit grows

Like harmony in music; there is a dark

Inscrutable workmanship that reconciles

Discordant elements, makes them cling together

In one society

इस पंक्ति में wordsworth कहना चाहते है कि जैसे कि हमलोग धूल है । अर्थात wordsworth कहना चाहते हैं कि हमारा शरीर धूल मिट्टी का बना हुआ है लेकिन आत्मा अमर है । और अमर आत्मा का विकाश होता रहता हैं। जिस तरह से संगीत में सुरों का मेल होता है ठीक उसी तरह से आत्मा का भी विकाश होता रहता हैं।वे कहते हैं कि आत्मा में एक ऐसी कारीगरी मौजूद हैं जो अंधकारमय है । अर्थात जिसे देख पाना संभव नहीं हैं। और जो inscrutable भी है अर्थात जिसे समझ पाना भी मुश्किल हैं। यह करी गाड़ी हमारे अंदर मौजूद विसंगत तत्व को एक दूसरे से जोड़ता है । विसंगत तत्व का मतलब होता हुआ ऐसे तत्व जिसका कोई मेल न हो । यह कारीगरी सभी विसंगत तत्व को आपस में चिपका कर एक society में अर्थात एक समूह में तब्दील कर देता है ।

How strange that all

The terrors, pains, and early miseries,

Regrets, vexations, lassitudes interfused

Within my mind, should e'er have borne a part,

And that a needful part, in making up

The calm existence that is mine when I

Am worthy of myself! Praise to the end!

इस पंक्ति में wordsworth कहते है कि सब कुछ कितना अद्भुत है कि आतंक, दुख दर्द , प्रारंभिक दयनीय स्थिति , पछतावे , झुंझलाहट की स्थिति और थकान की स्थिति सभी एक साथ जुड़ जाते है और एक हिस्सा का जन्म होता है । वह कहता है एक हिस्सा जो आवश्यक अंश हैं और जो शांत अस्तित्व को बनाए रखने में उनका एहम योगदान होता है । अर्थात उसके मन में शांति का स्थापना करता हैं। वह कहता है कि शांत अस्तित्व उसका अपना है अर्थात उसका मन शांत हैं। वह आगे कहता है कि वह इतना सक्षम है कि अपने आप को शांत रख सकता है । और अंत तक वह इसकी प्रशंसा करता रहेगा ।

Thanks to the means which Nature deigned to employ;

Whether her fearless visitings, or those

That came with soft alarm, like hurtless light

Opening the peaceful clouds; or she may use

Severer interventions, ministry

More palpable, as best might suit her aim.

Wordsworth उन सभी माध्यमों को धन्यवाद देना चाहते है जिसको प्रकृति ने नियुक्त करने की कृपा की है । वह प्रकृति के कुछ माध्यम के बारे में बताना चाहता है । वह कहता है कि वह प्रकृति के निर्भय यात्रा को धन्यवाद देना चाहता है । वह प्रकृति के उन माध्यम को धन्यवाद देना चाहते है जो नरम चेतावनी के साथ आते हैं । वह शांत बदल को चीरती हुई कोमल प्रकाश को भी धन्यवाद देना चाहता है । फिर Wordsworth कहते है कि प्रकृति गंभीर मध्यस्थता का भी इस्तेमाल कर सकते है । लेके उसका भ्रमण जैसा भी हो एक बात तो स्पष्ट हैं कि उसकी यात्रा मानव जाति के सेवा के लिए ही होता है । मानव जाति का सेवा करना ही उसके लक्ष्य के लिए उपयुक्त होता है ।

दोस्तों यहीं पर wordsworth अपना नवी अनुच्छेद को विराम देते है । दसवीं अनुच्छेद की व्याख्या के साथ अगले पोस्ट में फिर मिलेंगे ।